कोरबा : कांग्रेस के युवा व ऊर्जावान नेता धनराज निर्मलकर ने कांग्रेस पार्टी से वार्ड क्रमांक 43 कैलाशनगर बालको कोरबा से पार्षद पद की प्रबल दावेदारी करते हुए पार्टी ले टिकट की मांग की है। आपको बता दे कि कांग्रेस पार्टी के ऊर्जावान, सह सचिव युवा कांग्रेस कोरबा शहर एवं समाज सेवक धनराज निर्मलकर ने नगर निगम चुनाव 2025 में वार्ड क्रमांक 43 से अपनी दावेदारी की है। ⬇️शेष नीचे⬇️
उन्होंने कांग्रेस पार्टी के प्रति अपनी निष्ठा, सक्रियता एवं सेवा को भी साझा किया। धनराज निर्मलकर हॉकी खिलाड़ी रह चुके और खिलाड़ियों के प्रति प्रेम भावना का अपना परिचय दिखाते हुए पार्षद प्रत्याशी की दावेदारी की है, वही वार्ड के युवाओ और बड़े बुजुर्गो का भी पूरा सहयोग मिल रहा है। फिजसे चलते धनराज निर्मलकर ने वार्ड वासियों से अपील किया है कि उन्हें अपना बेटा समझ कर अपना आशीर्वाद प्रदान करे।