गरियाबंद नक्सली मुठभेड़ का आज तीसरा दिन : 12 से अधिक महिला पुरूष नक्सलियों के शव बरामद

नक्सलियों का ओडिसा स्टेट चीफ चलपति एनकाउंटर में ढेर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवानों को दी बधाई

गरियाबंद। जिले के मैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुल्हाड़ीघाट – भालूडिग्गी के जंगल में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच रविवार 19 जनवरी से जारी मुठभेड़ अब तक चल रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 से अधिक महिला पुरुष नक्सलियों के शव बरामद किये गये है।

रविवार प्राम्भिक मुठभेड़ के दौरान ही एक महिला व एक पुरुष नक्सली के शव बरामद हुये थे , मुठभेड़ आज मंगलवार समाचार लिखे जाने तक जारी है और नक्सलियों के 12 से अधिक संख्या में मारे जाने की सूचना मिल रही है।
मृत नक्सलियों में माओवादियों के सीनियर कैडर भी शामिल है। सूत्रों के अनुसार नक्सलियों का ओडिसा स्टेट चीफ चलपति मुठभेड़ में मारा गया है, कुछ अन्य बड़े कैडर के नक्सलियों के मारे जाने की भी सूचना है, जिनकी शिनाख्त की जा रही है l

 

मारे गये नक्सलियों से SLR Rifle जैसे automatic weapons सहित भारी मात्रा में हथियार बरामद हुये है।

बताया जा रहा है कि रविवार नक्सल विरोधी सर्च अभियान में गरियाबंद ऑपरेशन ग्रुप E30,कोबरा 207, crpf 65 एवं 211 बटालियन, sog नुआपाड़ा की संयुक्त टीम कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में रवाना हुई थी।

पुलिस अधीक्षक निखिल अशोक राखेचा ने बताया कि सुरक्षा बलों और नक्सलियों के मध्य दिनांक 19 जनवरी 2025 की शाम से रुक रुक कर मुठभेड़ जारी है।

एक जवान घायल

रविवार शुरुवाती मुठभेड़ के दौरान, सुरक्षा बल में शामिल कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हुआ था, जिसे एयरलिफ्ट कर उपचार के लिये रायपुर ले जाया गया है।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।