शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम सम्पन्न”।

रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में भारत के संविधान को आत्मसात करने हेतु 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरण उत्सव के अवसर पर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” के अंतर्गत वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन प्राचार्य डॉ. अरुण कुमार मिश्रा के निर्देशन में किया गया। कार्यक्रम प्रभारी सुश्री रेणुका वर्मा के नेतृत्व में वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता संपन्न हुआ। वाद-विवाद प्रतियोगिता जिसका शीर्षक था -“भारत मे महिलाओं की सशक्तिकरण की आवश्यकता”। वाद विवाद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निकिता बीए तृतीय वर्ष, द्वितीय स्थान नेहा साहू एवं उमा शंकर बीएससी द्वितीय वर्ष ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भारतीय संविधान को आत्मसात करने हेतु 75 वर्ष पूर्ण होने पर स्मरण उत्सव के अवसर पर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” के अंतर्गत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का किया गया। इस प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता ‘आनलाइन’ आयोजित किया गया। इस आनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में छात्र छात्राओं ने अपना ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन कर भाग लिया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कुल 20 प्रश्न पूछे गए।
Advertisement


