डॉ. बिजेन्द सिन्हा जी का संपादकीय लेख “सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस”।

Cg24News-R :- सुभाष चन्द्र बोस आजादी के आंदोलन के अग्रगण्य योद्धा थे।अपने साहस स्वाभिमान दृढ़ संकल्प और त्याग से आजादी के आंदोलन में में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करने वाले ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया। उनकी कर्तव्यनिष्ठा देशप्रेम त्याग बलिदान समर्पण दूरदर्शिता उनके व्यक्तित्व का आधार था जो आज भी प्रेरणास्पद है।
Advertisement


