डॉ. बिजेन्द सिन्हा जी का संपादकीय लेख “सभी के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे नेताजी सुभाष चन्द्र बोस”।

Cg24News-R :- सुभाष चन्द्र बोस आजादी के आंदोलन के अग्रगण्य योद्धा थे।अपने साहस स्वाभिमान दृढ़ संकल्प और त्याग से आजादी के आंदोलन में में अपना नाम स्वर्णाक्षरों में अंकित करने वाले ऐसे योद्धा थे जिन्होंने अदम्य साहस का परिचय दिया। उनकी कर्तव्यनिष्ठा देशप्रेम त्याग बलिदान समर्पण दूरदर्शिता उनके व्यक्तित्व का आधार था जो आज भी प्रेरणास्पद है।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस का यह कथन कि आजादी का मतलब सिर्फ राजनैतिक गुलामी से छुटकारा पाना ही नहीं बल्कि समाज में भेदभाव ,ऊंच-नीच ,जातिवाद ,
छुआ-छूत, अंधविश्वास को समूल नष्ट करना व धर्मान्धता को दूर करना है।
उनका यह कथन आज भी प्रासंगिक हैं। अगर समाज में व्याप्त इन समस्याओं के समाधान के प्रयास पहले हुए होते व इन समस्याओं पर गौर किया गया होता तो सम्भवतः देश गुलाम ही नही होता। आज के शिक्षित व आधुनिक समाज में भी छुआ-छूत ऊंच नीच असमानता जैसी किसी जैसी विकृतियां आज भी विद्यमान है, तार्किक सोच का गुम होना समाज के लिए चिंताजनक है।
तार्किक सोच रखते हुए धर्मान्धता से बचना चाहिए ।धर्म-कर्म से से जुड़ी श्रद्धा और विश्वास के सही मायने समझा जाना चाहिए।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की कर्तव्यनिष्ठा देशप्रेम त्याग बलिदान समर्पण आज भी युवाओं के लिए प्रेरणास्पद है। देशसेवा के साथ समाज सेवा में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा, विषम परिस्तिथियों व देश की गुलामी ने उनके स्वाभिमान को झकझोरा और उन्होंने देश की आजादी का संकल्प लिया। देश की रक्षा के क्षेत्र में उनका अविस्मरणीय रहेगा। उनके विचारों का अनुसरण करने से देश की दिशा व दशा सुनिश्चित की जा सकती है।
उनका दिया हुआ जय हिन्द का नारा हर नागरिक को एकता व देशभक्ति का सन्देश देता है। राष्ट्रभक्त साहसी दूर स्वाभाविक और दृढ़ संकल्प के प्रतीक सुभाष चन्द्र बोस आदर्श व प्रेरणादायक व्यक्ति त्वरित थे, नेताजी सुभाषचंद्र बोस हम सभी भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत बने रहेंगे।
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उन्हें शत-शत नमन।

डॉ. बिजेन्द सिन्हा।

Advertisement

B. R. SAHU CO-EDITOR
B. R. SAHU CO-EDITOR
B.R. SAHU CO EDITOR - "CHHATTISGARH 24 NEWS"
ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।