सुपेला स्कूल में आयोजित बाल उत्सव मेला में विद्यार्थियों ने किया अदभुत कला कौशल का प्रदर्शन

सुपेला स्कूल में आयोजित बाल उत्सव मेला में विद्यार्थियों ने किया अदभुत कला कौशल का प्रदर्शन, विद्यार्थियों की प्रतिभा को प्रोत्साहित करने एल ई डी स्क्रीन बैकग्राउंड युक्त बनाया गया भव्य स्टेज बनाया गया, 11 स्कूलों के विद्यार्थियों ने अपने प्रतिभा का किया अविश्वसनीय प्रदर्शन- राजेश चटर्जी ⬇️शेष नीचे⬇️

भिलाई : सुपेला संकुल एवं नोडल केंद्र अंतर्गत शालाओं के विद्यार्थियों ने अपने कला कौशल का हैरतअंगेज प्रदर्शन कर विशाल जन समुदाय को प्रभावित कर दिया। सुपेला संकुल एवं नोडल प्राचार्य राजेश चटर्जी ने बताया कि परंपरा अनुसार वर्ष 2025 में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुपेला भिलाई (दुर्ग) में आयोजित महा बाल उत्सव में छत्तीसगढ़ राज्य के सभ्यता,संस्कृति,त्यौहार पर 13 विद्यालयों के विद्यार्थियों ने स्टाल एवं स्टेज पर अपने टैलेंट का लाइव प्रदर्शन किया।विद्यार्थियों ने सनातन धर्म की मान्यताओं तथा सांस्कृतिक विरासत पर आधारित अविस्मरणीय प्रस्तुति स्टेज पर दिया। ⬇️शेष नीचे⬇️

बाल उत्सव मेला का शुभारंभ एस एम डी सी अध्यक्ष पुष्पलता कर तथा सुपेला नोडल एवं संकुल के प्राचार्य तथा प्रधानपाठकों ने माँ सरस्वती के पूजा अर्चना से किया। मुख्य अतिथि रिचा रिकेश सेन ने कहा कि बाल प्रतिभा को देखकर मैं अचंभित हूँ। उन्होंने आयोजनकर्ता सुपेला स्कूल के सोच,पहल और प्रयास की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत के गौरवशाली गाथा से विद्यार्थियों को जोड़ना एक अच्छी विचारधारा है।उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों ने आश्चर्यजनक प्रस्तुति देकर वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया है। विद्यालय के सर्वांगीण विकास के लिये वे स्वयं पहल करेंगी।उन्होंने माह अगस्त में विशेष समारोह में उन्होंने विद्यार्थियों को कार्यक्रम प्रस्तुति के लिए आमंत्रित किया। ⬇️शेष नीचे⬇️

भिलाई भाजपा जिला अध्यक्ष पुरषोत्तम देवांगन ने कहा कि विद्यालय ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के शुभ अवसर पर सुपेला स्कूल में आयोजित हुए समारोह को बाल कलाकारों ने बाल उत्सव मेला को बाल महाकुंभ का स्वरूप प्रदान कर दिया है। समारोह में विशेष रूप से स्वीटी कौशिक,सविता शर्मा डॉ सोनाली चक्रवर्ती “स्वयंसिद्धा” ने अभद्र भाषा के प्रयोग के विरुद्ध पालक-बालक-शिक्षक को जागृत करते हुए अपने *प्रोजेक्ट जागृति* के तहत शपथ दिलाया। ⬇️शेष नीचे⬇️

बाल उत्सव में शीतला पब्लिक स्कूल, कर्मा विद्यालय, प्रयास श्रवण एवं विकलांग संस्थान,खालसा पब्लिक स्कूल, शिवा पब्लिक स्कूल,श्री शारदा पब्लिक स्कूल, डॉ राधाकृष्णन मेमोरियल स्कूल, विजडम पब्लिक स्कूल, श्री शंकराचार्य महाविद्यालय जुनवानी सहित शासकीय उच्चतर एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुपेला तथा शासकीय प्राथमिक शाला क्रमांक 1 एवं 2 के विद्यार्थियों ने स्टेज तथा स्टाल में अपने कला कौशल प्रतिभा का जबरदस्त प्रदर्शन किया।अतिथियों के द्वारा प्रत्येक विद्यालय को *टालेंट्स अवार्ड* प्रदान किया।समारोह के प्रबंधन कार्य में सहयोग सुपेला स्कूल के शिक्षकों तथा समस्त स्टाफ ने किया एवं मंच संचालन खुलेश सेन एवं संगीता चंद्राकर ने किया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।