PWD अधिकारी की लाश मिली, जाँच में जुटी पुलिस !

जगदलपुर : जगदलपुर में PWD के (EE) एग्जीक्यूटिव इंजीनियर डीएस नेताम की मृत्यु हो गई है। उनके जगदलपुर स्थित सरकार आवास में उनका शव पाया गया है। प्रारंभिक तौर पर हार्ट अटैक से मृत्यु की बात सामने आ रही है। फिलहाल, पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। जानकारी के अनुसार, जगदलपुर के भंगाराम चौक के पास PWD के EE का सरकारी आवास है। यह बताया जा रहा है कि शनिवार के दिन शाम तक वे ऑफिस में थे। ऑफिस का काम पूरा करके घर चले गए थे।

 

वहीं रविवार को जब ऑफिस के कुछ कर्मचारियों ने उन्हें फोन किया तो उन्होंने कॉल अटेंड नहीं किया। इसी तरह सोमवार की सुबह भी उन्हें कॉल किया गया। लेकिन उनके द्वारा कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। जिसके बाद कर्मचारी उनके घर पर पहुंचे। बेल बजाई। अंदर से जब गेट नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ा दिया गया। जिसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। जब अंदर जाकर देखा गया तो कमरे में चेयर में उनकी लाश पायी गयी।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।