ग्राम जाताघर्रा में दाल मिल यूनिट का शुभारंभ
दुर्ग 28 मई 2022/ जिले में आजीविका गतिविधियों को मूर्त रूप देने के लिए जिला प्रशासन लगातार सकारात्मक दिशा में कार्य कर रहा है। इसी कड़ी में आज जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन द्वारा धमधा विकासखंड के ग्राम जाताघर्रा में दाल मिल यूनिट का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने वहां उपस्थित स्व सहायता समूह की महिलाओं से चर्चा की और सी मार्ट में उत्पाद विक्रय के संबंध में उन्हें मार्गदर्शन भी दिया। यहां इसके अलावा मशरूम एवं जीवाअमृत से संबंधित कार्य का संचालन भी किया जा रहा है , जिससे अब तक एक लाख की राशि लाभांश के रूप में कमाई जा चुकी है।