गरियाबंद : उच्च शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन के वार्षीक कलेण्डानुसार महाविद्यालय में सुवस्थित अध्ययन अध्यापन हेतु शिक्षक / छात्रों के लिए बैठक आहुत कर छात्रो की उपस्थिति 75% से अधिक एवं प्रति ईकाई परीक्षा एवं सभी सत्रगत परीक्षा और प्रिफाईनल सहित वार्षीक परीक्षा सम्मिलित होने के लिए समय सीमा में सभी पाठ्यक्रमो की अध्ययन अध्यापन कार्य पूर्ण करने हेतु प्राचार्य डॉ. एस. सोनवानी द्वारा निर्देशीत एवं प्रेरित किया गया।
इस तारतम्य में प्रतिएक विषय की ईकाई परीक्षा के बाद प्रथम सत्रगत परीक्षा दिनांक 25/11/2022 से 30/11/2022 तक महाविद्यालय में आयोजित कि गयी है उक्त सत्र परीक्षा प्राध्यापक द्वारा प्रिंट प्रश्नपत्र एवं उत्तर पुस्तिका महाविद्यालय से उपलब्ध कराकर परीक्षा आयोजित कि जा गयी है। उक्त सत्र गत परीक्षा में सहायक प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राओं में अति उत्साहीत होकर परीक्षा में सम्मिलित हुए थे । उक्त परीक्षा स्थानीय स्कूल में ही प्रात 08.30 बजे से 10:30 बजे तक अर्थात् तीन घंटे तक प्रतिदिन चल रही थी।
परीक्षाओं की सुव्यथित संचालन प्राचार्य डाॅ टी. एस. सोनवानी के निरीक्षण / परीक्षण में सहायक प्राध्यापकों द्वारा ड्यूटी सक्रिय निर्वहन कर किये एवं उक्त परीक्षाओं में कार्यलयीन कर्मचारीयो का भी सक्रियत बनी हुई है विशेषतः श्री महेन्द्र कुमार साहू सहायक प्राध्यापक (हिन्दी) सहायक प्राध्यापक सनत कुमार (वाणिज्य) एवं दीपेन्द्र कुमार, डॉ रेवचन्द दन्ता, प्रेमलाल सोरी, गुलशन यदु, दुर्गेश त्रिपाठी, ओम प्रकाश कश्यप, त्रिवेणी सेन (अतिथि व्याख्याता ) श्री विजेन्द्र कुमार नागेश (सहा.ग्रेड-02) श्री विवेक कुमार यादव(प्रयोगशाला तकनीशियन) कार्यलयीन कर्मचारी श्री फाल्गुन सिंह एवं श्री नवीन कुमार का सक्रिय भागीदारी है।