जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने शिव मंदिर के लिए किया भूमि दान

अम्लेश्वर : नगर पालिका परिषद अमलेश्वर में स्थित अदिति विहार में जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू ने अपने दादा स्व श्री रणछोर साहू जी और दादी स्व श्रीमती फगनी साहू जी के स्मृति में 1100 वर्गफूट जमीन दान किया। जिसका अनुमानित कीमत 9 लाख रूपये बताया जा रहा है। वहीं मंदिर निर्माण के लिए भी 51000 रुपए नगद सहयोग करेंगे। उक्त जानकारी आज छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़ के रिपोर्टर करन साहू से चर्चा करते हुए श्री साहू ने दी है।

आपको बता दें कि जिला पंचायत सदस्य मोनू साहू जी भगवान भोलेनाथ के परम भक्त है शिव जी के उपासक है। मोनू साहू ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि आज मैं मोनू साहू  पिताजी श्री खोमलाल साहू जी एवं माता श्रीमती दुलारी साहू जी के द्वारा विधिवत् पूजा अर्चना कर शिव लिंग का स्थापना उक्त स्थान में किया गया।

इस अवसर पर अदिति विहार के निवासियों द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर शिव लिंग का स्थापना में सहयोग किया गया। और मंदिर का निर्माण जन सहयोग से किया जाएगा ।वही कालोनी निवासियों ने आयोजन में बढ़ चढ़कर कर हिस्सा लिया जिसमे प्रमुख रूप दुर्गेश साहू,जगदीश प्रसाद दुबे,लव शर्मा महराज ,प्रकाश अग्रवाल,विनोद चंद्राकर,मदन साहू ,जनक साहू पार्वती साहू ,देवेंद्र साहू संतोष साहू,नरेश ठाकुर, सुबोध विश्वकर्मा, खिलेश देवांगन, अजीत बिसेन ,रविन्द्र साहू, विजय देवांगन, हेमंत अग्रवाल एवम समस्त अदिती विहार कॉलोनी वासी एवं अम्लेश्वर के लोग उपस्थित रहे।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।