गरियाबंद। मितानिन दिवस 23 नबम्बर के अवसर पर ग्राम पंचायत डोंगरीगांव में व्यक्तिमूलक योजनाओं में परिपूर्णता हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया।
आयोजित शिविर में राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, श्रम, खाद्य एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी / कर्मचारियों द्वारा शिविर में उपस्थित रहक़र प्राप्त आवेदन पत्रों का त्वरित निराकरण किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इस विशेष शिविर में राजस्व के 6, खाद्य विभाग के 32, श्रम विभाग के द्वारा 18 हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 ग्रामीणों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयां वितरित की गई। शिविर स्थल पर 5 जन्म प्रमाण पत्र तथा 1 मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किया गया।
पंचायत कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस शिविर के दौरान पंचायत क्षेत्र की मितानिन मोतिन ध्रुव, अन्नपूर्णा मानिकपुरी, सकून बाई सिन्हा तथा नीरो पटेल का शाल साड़ी श्रीफल से सम्मान किया गया। उन्हें सम्मानित करते हुए सरपंच चमरू नेताम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में मितानिन बहनें स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। पंचायत सचिव कीर्तन साहू ने कहा कि मितानिन बहनों ने कोरोना काल में भी अपनी जिम्मेदारी निभाई है।
इस अवसर पर ग्राम पटेल परस ध्रुव उप सरपंच आरती ध्रुव,पंच सरोजनी रात्रे, वासु ध्रुव, संतोषी ध्रुव रतनू ध्रुव के अतिरिक्त बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।