दक्षिण पाटन : सहकारिता विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा दुर्ग जिला के पाटन ब्लॉक अंतर्गत आने वाले (धान खरीदी केंद्र) सेवा सहकारी समिति मर्यादित बटरेल में सक्रीय युवा नेता कमलेश साहू को प्राधिकृत अधिकारी के रूप में मनोनीत किया है. जिनका सेवा सहकारी समिति मर्यादित बटरेल में पदभार ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
वही नव मनोनीत अध्यक्ष कमलेश साहू ने कार्यक्रम के मुख्यातिथि भाजपा दक्षिण पाटन मंडल अध्यक्ष श्री लालेश्वर साहू, पूर्व विधायक डॉ. दयाराम साहू, एवं सोसायटी प्रबंधक व किसानों के समक्ष नव मनोनीत अध्यक्ष कमलेश साहू ने पदभार ग्रहण किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि किसान हमारे अन्नदाता हैं. और हम सभी प्रकार के छोटे बड़े किसानों से समान बर्ताव रखने एवं किसानों की छोटी बड़ी सभी प्रकार की परेशानियों को सुलझाने के लिए आश्वस्त हैं।
इस अवसर पर भाजपा दक्षिण पाटन मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू जी, डॉ दयाराम साहू पूर्व विधायक, रूपसिंह सिन्हा, अभयराम ठाकुर सरपंच बटरेल , भोकलू राम साहू(पूर्व अध्यक्ष),डॉ देवेन्द्र साहू, समिति प्रबंधक खुमेश वर्मा,चुम्मन लडवन सहायक समिति प्रबंधक, येवेंद्र शांडिल्य (चौकीदार), राजेंद्र निर्मल रामकुमार ठाकुर, रविन्द्र कुमार (कर्मचारी), गोविंद प्रसाद साहू वोमेन्द्र साहू(कंप्यूटर ऑपरेटर) छगन लाल साहू, रूपेंद्र साहू, भेष आठे, चूरामन ठाकुर, राजू साहू, योगी साहू, कमलेश यादव , रेवा साहू, फ़त्ते साहू, कन्हैया लाल, छन्नू लाल, अनेश्वर साहू, श्यामलाल साहू, विश्राम सिंह सहित क्षेत्र के किसान एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।