*”केंगेन टीम” घर घर पहुंच वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण का देगी संदेश – सांसद विजय बघेल*
भिलाई(संतोष देवांगन) : जिस तेजी से जीवन का आधुनिकीकरण हो रहा हैं व्यापार का स्वरुप इंसानियत से छोटा दिखने लगा हैं l दुर्ग सांसद विजय बघेल ने कहा की पुराने समय में लोग नदियों के किनारे घर और मोहल्ला बना कर रहा करते थे पुराने लोग जानते थे जीवन में बहते पानी का उपयोग, बहता पानी जो नदी के अंदर के पत्थरों से टकराता रहता हैं जिससे नदी का जल क्षारीय (एल्कलाइन) हो जाता हैं जो शरीर के लिये अति आवश्यक हैं l
बोला जाता हैं की यह जल संपूर्ण मिनरल से भरा हुआ होता हैं जिसके पिने से शरीर स्वस्थ रहता हैं और शरीर में बीमारियों से लड़ने की क्षमता बढ़ती हैं जिससे हमारे शरीर में इम्युटी पावर का बढ़ना भी कहा जा सकता हैं l साथ ही आज के समय में हवा हो, पानी हो, खाद्य पदार्थ हो या दवाइयां सभी में मिलावट हो चूकि हैं. इससे बचने का एक मात्र इलाज जापान के वैज्ञानिको ने “केंगन” के रूप में खोज निकाला हैं l अतः केंगेन मशीन की संपूर्ण जानकारी देकर इसको घर घर तक पहुँचाना और कई रोगों को शरीर से दूर करना केंगन टीम का उद्देश्य हैं l
वही सांसद विजय बघेल ने भिलाई के नेहरू नगर चौक प्रियदर्शनी परिसर स्थित “केंगेन वाटर” कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन कर समाज के लिये बेहतर कार्य करने संपूर्ण टीम को बधाई दी एवं “केंगेन टीम” “Kangen Team” को अपनी शक्ति का आभास कराते हुये कहा की 7000 से अधिक लोग जो छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन “केंगेन मशीन” के प्रमोशन का कार्य कर रहें हैं, उसी कार्य के साथ केंगेन टीम के प्रत्येक सदस्य घर घर जाकर छत्तीसगढ़ वासियों को भूमिगत जल के स्तर को बेहतर करने अपने घर में वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण करने हेतू प्रोत्साहित कर रहे हैं l
श्री बघेल ने कहा कि भविष्य वक्ता भी कह चुके हैं कि तृतीय विश्व युद्ध पानी के लिये ही होगा जिस देश के पास पानी होगा उससे छिनने लगेंगे हम आज नहीं जागे तो देर हो जायेगी पानी कि एक एक बूँद के लिये हम तरसेंगे और हाहाकार कि स्थिति उत्पन्न होंगी l अतः केंगेन टीम “Kangen Team” द्वारा अपने कार्य के साथ अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन कर छत्तीसगढ़ वासियों को जल स्तर के सुधार हेतू वाटर हार्वेस्टिंग निर्माण हेतू प्रोत्साहन से आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के सभी भूभाग के जल स्तर में सुधार होगा l कुछ ही वर्षो में इस कार्य का सकारात्मक प्रतिफल संपूर्ण छत्तीसगढ़ वासियों को प्राप्त होगा l
दुर्ग सांसद विजय बघेल के इस कथन पर छत्तीसगढ़ “केंगेन टीम” “Kangen Team” के सभी सदस्यों का विचार एक मत हुये l सभी सदस्यों ने विजय बघेल की प्रशंसा करते हुये कहाँ की इस प्रकार के विचारवान व्यक्तित्व को ही जन नेता बोला जाता है जिनका प्रत्येक कार्य आम जन मानस के भलाई के लिये हो l आज इस अवसर पर केंगेन टीम के शैलेन्द्र सिंह, सुदेश मिश्रा, निशु पाण्डेय, मधुसुदन राय, मिथिलेश मिश्रा, शरद तिवारी, अजय जैन, विनोद निझावन, संतोष जायसवाल, चंद्रेश जैन, मनीष जग्यासी, छोटू चावला, भास्कर तिवारी, अजय निषाद, खेमलाल साहू, जलाराम चौधरी, करम सिंह,हनी सिंह, एवं दुर्ग सांसद की ओर से प्रमोद सिंह, सुधीर बंसल डाकेश्वर परघनिया, नासिर खान, शिव कुमार, डॉ रमेश श्रीवास्तव, राजेश सिंह, शिव बघेल, श्रीकांत ताम्रकार उपस्थित थे l