रायगढ़ : मालिक के नौ लाख रुपये लेकर दो कर्मचारी भाग गए। दोनों युवकों को चावल लेन-देन का रुपये लाने के लिए ग्राम खरसिया से रायगढ़ भेजा गया था। मामला चक्रधर नगर पुलिस थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार ग्राम खरसिया का रहने वाला श्याम अग्रवाल चावल व्यापारी का काम करता है। चावल के पैसे कि वसूली के लिए उसने मध्य प्रदेश के गुना जिले के रहने वाला आशीष गोयल और कबीर सोलंकी को काम दिया था।
दोनों वर्कर को महीने-महीने में पेमेंट कर देता था। 13 मई की दोपहर लगभग 3 बजे श्याम अग्रवाल ने आशीष और कबीर को रायगढ़ के सरला विला में रहने वाले नवल अग्रवाल के घर नौ लाख रूपये लाने भेजा था। जहां दोनों साढ़े चार 4:30 बजे रायगढ़ पहुंच गए। फोन में बात कराकर नवल अग्रवाल से नौ लाख रुपये लेकर वापस खरसिया जाने के लिए बाइक लेकर निकले, लेकिन दोनों शाम 7:30 बजे तक खरसिया नहीं पहुंचे। ऐसे में श्याम अग्रवाल ने उन्हें कॉल लगाया, लेकिन उनका मोबाइल बंद बताया।
बार-बार फोन लगाने के बाद भी मोबाइल बंद होने से उसने संपर्क नहीं कर पाया। ऐसे में श्याम अग्रवाल को आशीष और कबीर द्वारा रुपये लेकर फरार हो जाने की शंका हुई। अपने स्तर पर उसने खोजने कि शुरू कि, लेकिन शुक्रवार तक उनका कुछ पता नहीं चल पाया और श्याम अग्रवाल ने मामले की सूचना चक्रधर नगर पुलिस थाने में दे दी। इस संबंध में (DSP) सुशांतो बनर्जी ने बताया कि मामले की सूचना मिलने के बाद आरोपियों के खिलाफ धारा 3(5)-(BNS), 316(4)-(BNS) के तहत अपराध दर्ज किया गया । आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।
- यह भी पढ़े :- रायपुर पुलिस ने मारा छापा, जानिए 2 गांजा तस्करो की हिस्ट्री ?
- यह भी पढ़े :- Citroen C3 CNG : जबरदस्त माइलेज और 2.66 रुपये रनिंग कॉस्ट ! टाटा-हौंडा को टक्कर देने आई ये CNG कार
- यह भी पढ़े :- Galaxy S25 Edge से भी पतला फोन Honor ला रही ! जानिए पूरी डिटेल्स