बुजुर्ग ने चप्पलो से की अश्लील हरकते, पुलिस ने की कार्रवाई

रायपुर : हाई प्रोफाइल सोसाइटी में अश्लील हरकत का एक फुटेज सामने आया है। इसमें एक 60 वर्षीय का बुजुर्ग महिलाओं की चप्पलो के साथ बेहूदा हरकत कर रहा है। इस मामले में पुलिस ने व्यक्ति को प्रतिबंधात्मक धाराओं में जेल भेजा है। यह मामला राजेंद्र नगर पुलिस थाना क्षेत्र के इम्प्रेशिया कॉलोनी का है। कॉलोनी में पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार शख्स अपनी पत्नी के साथ उसी कॉलोनी में रहता है। यह बेहूदा हरकत का फुटेज 14 मई की रात करीब 2 बजे  का है। इस फुटेज में दिखया गया है, कि बुजुर्ग एक घर के गेट पर रखें महिलाओं की चप्पल और सैंडल को उठा लेता है। फिर चप्पल से बेहूदा हरकत करने लगता है।

यह भी पढ़े :- रायपुर पुलिस ने मारा छापा, जानिए 2 गांजा तस्करो की हिस्ट्री ?

पड़ोसियों का कहना है, कि शख्स इतना चालाक है, कि सीसीटीवी (CCTV) की कैद में ना आए। इस वजह से वह लिफ्ट और सीढ़ियों का उपयोग नहीं करता है। वह छत के रास्ते एक बिल्डिंग से दूसरी बिल्डिंग में चला जाता है। फिर इस बेहूदा हरकत को अंजाम देता है। आरोप है कि इस व्यक्ति ने पहले लिफ्ट में भी इस तरह की अश्लील हरकत की है, लेकिन कॉलोनी वालों को उसकी यह हरकत समझ में नहीं आया था। बताया जा रहा है कि 60 वर्षीय बुजुर्ग के एक बेटा और बेटी भी हैं, जो रायपुर से कही बाहर रहते हैं। वह अपने साथ सोसाइटी में कुत्ता लेकर भी घूमता रहता है।

यह भी पढ़े :- Citroen C3 CNG : जबरदस्त माइलेज और 2.66 रुपये रनिंग कॉस्ट ! टाटा-हौंडा को टक्कर देने आई ये CNG कार

आसपास के लोगों के साथ ज्यादा व्यवहार नहीं है। सोसाइटी के पड़ोसियों ने इस मामले में राजेंद्र नगर पुलिस से शिकायत दर्ज की। जिसके बाद पुलिस ने 60 वर्षीय बुजुर्ग के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई के तहत एक्शन लिया है। फिलहाल कॉलोनी के पड़ोसियों ने इस मामले में FIR दर्ज करवाने के लिए पुलिस को शिकायत दी है। वहीं पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। मामले में आगे की जांच की जा रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।