कोरबा : छत्तीसगढ़ राज्य के कोरबा जिले में प्यार की एक खौफनाक कहानी ने हिंसा की शक्ल ले ली। डिंगापुर रिक्शा पारा में एक सनकी आशिक ने अपनी एक्स-गर्लफ्रेंड के सीने में चाकू घोंप हत्या कर दी। लड़की की यह ‘गलती’ थी – कि उसने रिलेशनशिप को खत्म करने की हिम्मत दिखाई थी। शनिवार 7 जून को पीड़िता और उसकी मां आरोपी को समझाने उसके घर गए हुए थे, कि वह लड़की को परेशान करना बंद करे। लेकिन राहुल तो शायद दरिंदगी की हदें पार करने के इरादे से बैठा था। कहासुनी के बीच उसे गुस्सा आ गया और उसने लड़की पर हमला कर दिया। मां ने बचाव की कोशिश की तो उसे भी चोटें आईं।
पीड़िता, जो अभी नाबालिग है, का बयान रोंगटे खड़े कर देता है। उसने यह बताया, कि “वो अक्सर घर में घुसकर गाली देता था। आरोपी यह कहता था कि तू अगर मेरी नहीं हुई, तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा। मोहल्ले में मेरी बेइज्जती हो गई है। अब तुझे भी चैन से नहीं रहने दूंगा। आरोपी ने पहले भी चेहरे पर हमला किया था, अब उसने सीने में चाकू मारा है। हर बार कहता है – जेल से निकलकर फिर मारूंगा।” लड़की के अनुसार, राहुल बेरोजगार है। लेकिन हिंसा और पागलपन में पूरी तरह ‘कमिटेड’। इतना ही नहीं, वह कई बार पहले भी जानलेवा हमला कर चुका है – पीड़िता के चेहरे पर टांके लगे थे और अब सीने में चाकू से हमला कर दिया।
सरकारी मुलाजिम का बेटा, लेकिन आदतें अपराधी की
जानकारी के अनुसार, आरोपी के पिता स्वास्थ्य विभाग में सरकारी कर्मचारी हैं। जिसके बावजूद, उसका बेटा मोहल्ले की बेटियों के लिए खौफ का नाम बन गया है। पीड़िता के शरीर पर पहले से कई पुराने चोटों के निशान हैं। अब यह ताजा वारदात फिर से उसकी जान को खतरे में डाल रही है। परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है। पुलिस का यह कहना है कि जांच की जा रही है, लेकिन सवाल यह है कि – क्या अगली बार लड़की की जान बच पाएगी? यह घटना रामपुर थाना क्षेत्र की है।
- यह भी पढ़े :- बेटा-बहू के विवाद को सुलझाने गए पिता की हत्या, पुलिस ने आरोपी पुत्र को किया गिरफ्तार
- यह भी पढ़े :- शादी का वादा कर युवती के साथ किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ़्तार, जानिए पूरा मामला ?
- यह भी पढ़े :- Corona Update : रायपुर सहित इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज, राज्य में एक्टिव केस 41
- यह भी पढ़े :- 8 को रायपुर में “पत्रकारिता गौरव सम्मान” प्रदेश भर के 100 पत्रकारों का होगा सम्मान
- यह भी पढ़े :- जिले के कुल 72 स्कूल बस का किया जांच साथ ही वाहन चालकों के स्वास्थ्य का किया परीक्षण, जानिए पूरा मामला ?




