रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य में कल कोरोना के 3 नए मरीज मिले हैं। लगभग 73 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें से 3 की रिपोर्ट पॉज़िटिव मिली है। राजधानी रायपुर, बिलासपुर में एक-एक नए मरीज मिले हैं।
राज्य में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 41 पहुंच गई है। वहीं 41 में से 37 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में जारी है। अस्पताल में 4 मरीजों का इलाज चल रहा है। आपको बता दें कि, शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 17 मरीज मिले थे। सबसे ज्यादा रायपुर में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।