गरियाबंद पुलिस की फिट इंडिया पहल : पुलिस के जवानों ने 10 km की दौड़ लगाई ….

दौड़ में विजेता सुरक्षाबल के जवानों को पुरस्कृत किया गया।

गरियाबंद । पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा के दिशा निर्देश एवं मार्गदर्शन में आज दिनांक 08 जून 2025 को फिट इंडिया पहल के तहत 10 km की दौड़ आयोजित की गई।

गरियाबंद पुलिस के द्वारा फिटनेस को हमारी दिनचर्या में शामिल करने के उद्देश्य को लेकर एन एच 130 सी के कोड़ोहरदी मोड से ग्राम कोड़ोहरदी तक 10 km पुलिस जवानों के साथ दौड़ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस दौड़ में जवानों के साथ जिले के पुलिस अधीक्षक निखिल राखेचा, उदंती- सीतानदी टाईगर रिजर्व के उपनिदेशक वरुण जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर, डीएसपी गोपाल वैश्य, STF कंपनी कमांडर इंद्र कुमार शिवानी, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर भी शामिल हुये ।

10 किलोमीटर की इस दौड़ में विजेता रहे , STF (स्पेशल टास्क फोर्स) के धर्मेंद्र कुमार यादव (प्रथम), शिवकुमार (द्वितीय), शशिकांत महिलांगे (तृतीय) को पुलिस अधीक्षक के द्वारा पुरस्कृत किया गया।

हमेशा फिट और स्वस्थ्य रहने के लिये, गरियाबंद पुलिस के द्वारा आम नागरिकों से अपील की गई – सभी नागरिक प्रतिदिन दौड़, व्यायाम और योग के साथ प्राणायाम जरूर करें।

Advertisement

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्ट
"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के लिए किरीट ठक्कर की रिपोर्टhttps://chhattisgarh-24-news.com
किरीट ठक्कर "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" संवाददाता
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।