डाही से निर्मल पटेल की रिपोर्ट
धमतरी डाही : डाही सोसाइटी के किसानों को खाद,धान के बीज के लिए भटकना पड़ रहा है। सोसाइटी में बीच का स्टाक खत्म हो गया है। सोमवार को बड़ी संख्या में किसान बीज लेने पहुंचे थे, जिन्हें मायूस लौटना पड़ा।उन्होंने बताया कि सप्ताह भर से बीच के लिए सोसाइटी के चक्कर काट रहे हैं। इससे किसानी कार्य प्रभावित हो रहा है। खरीफ फसल की तैयारी में डाही अंचल के किसान पुरी तरह से जुट गए हैं। खेतों की साफ सफाई कर जैविक खाद डाला जा रहा है। सोसाइटी में भी किसान खाद बीज खरीदने पहुंच रहे हैं।
डाही सोसाइटी में बड़ी संख्या में किसान खाद बीज खरीदने पहुंचे थे। उन्होंने बताया कि सोसाइटी से बीज नहीं मिल रहा है। इसके लिए पिछले सप्ताह भर से चक्कर काट रहे हैं, पर मायूसी हाथ लगती है। बीच के अभाव में कृषि कार्य प्रभावित हो गया है। खेतों में खुर्रा बोनी नहीं कर पा रहे हैं । उन्होंने बताया कि हर साल बीच के संकट से जूझना पड़ता है, फिर भी सोसाइटी की ओर से कोई कारगार पहल नहीं की जाती है।डाही सोसाइटी के अंतर्गत सेमरा, सेनचुवा, हंकारा, कसही, अंगारा,डाही आते हैं। इन गांव के किसान खरीफ फसल की तैयारी को छोड़कर बीच के लिए सोसाइटी के चक्कर काट रहे हैं।किसानों ने बताया कि खाद, बीज, पर्याप्त मात्रा में नहीं मिल रहा है, लेकिन बीज के अभाव में हाथ का उठाव नहीं कर पा रहे हैं। सोसाइटी प्रबंधक को किसानी की समस्या को देखते हुए जल्द बीज का प्रबंध कराना चाहिए।बीज नहीं मिलने के कारण खाद का उठाव नहीं कर पा रहा हूं। अब तक कई बार सोसाइटी का चक्कर लगा चुका हूं, हर बार खाली हाथ लौटना पड़ा। बीच के कारण कृषि के अन्य कार्य नहीं हो पा रहे हैं।
पंचराम साहू-किसान ने बताया कि :– सोसाइटी में धान बीज का स्टॉक खत्म हो गया है और सप्ताह भर से सोसाइटी के चक्कर काट रहा हूं। बीच के अभाव में कृषि कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। रोजाना आने जाने में परेशानी होती है।
युधिष्ठिर सिन्हा-किसान ने कहा कि :- खेत की साफ सफाई का कार्य पूरा हो गया है। बारिश होते ही धान की बोनी का कार्य शुरू हो जाएगा, लेकिन सोसाइटी में बीज नहीं मिल रहा है। प्रबंधक के एक कर्मचारी ने एक-दो दिन में बीज उपलब्ध हो जाने का आश्वासन दिया है।हिरालाल देवांगन-किसान ने बताया कि :- धान के बीज के नाम पर सोसाइटी के बार-बार चक्कर लगाकर परेशान हो चुका हूं। जब भी सोसाइटी आता हूं, बीच का स्टाक खत्म हो गया है सिर्फ सरोना का बीज बकाया बताया जाता है।बीज के कारण खेतों की जुताई नहीं हो पा रही है।
नैनदास खरे-किसान ने बताया कि :- गजाधर पटेल-सोसाइटी कर्मचारी ने कहा कि सोसायटी में बीज का स्टॉक खत्म हो गया है सिर्फ सरोना बीज बचा है।आपको लेंना है तों पास के ग्राम बगदेही सोसाइटी में बीज सभी किस्म का उपलब्ध है करके बोला गया। आगे यह भी कहा गया है कि अब खाद बीज आने की कोई गुंजाइश नहीं है करके बोला गया।