खदान में काम कर रहे कर्मचारियों पर हुआ हमला, लाठी व डंडे से की मार पिट

रायगढ़ : मारपीट व पथराव की घटना घटित हुई है। जिसमें 4 लोगों ने मिलकर टिपर वाहन के चालक समेत 3 लोगों की लाठी-डंडे से जमकर पिटाई की है। साथ वाहनों में पथराव भी किया। इस घटना के बाद मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने अपराध कायम किया है। मामला घरघोड़ा पुलिस थाना क्षेत्र का है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सहडोल जिला के ग्राम धांधुकोइ का रहने वाला सिवेन्द्र सिंह गोड़ 31 साल NTPC कोयला खदान रायकेरा के अंर्तगत कार्मित VPR कंपनी में टीपर वाहन चालक है।

कल शाम को VPR चेक पोस्ट नया सेंट्रल स्टोर के पास सिवेन्द्र उसका साथी प्रदीप कुमार यादव व पोकलेन मशीन चालक अनील कुमार यादव काम कर रहे थे।उसी दौरान बिच्छीनारा ग्रामीण निवासी परशुराम एक्का, फूलप्रकाश एक्का, मदन चौहान व घुरउ उनके पास पहुंचे और KCCL कपंनी द्वारा हमारे काम का रुपये नहीं दिया है और उस कंपनी का काम तुम लोग नहीं करोगे, यह कहते हुए गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी ।

जब उन्होंने गाली-गलौज करने से मना किया, तो चारों ने मिलकर लाठी-डंडे से सिवेन्द्र व उसके साथियों की पिटाई कर दी। जिससे सिवेन्द्र के हाथ, कमर व उसके साथियों के शरीर के अन्य हिस्से पर भी गंभीर चोट आयी है । जिसके बाद परशुराम एक्का व उसके साथियों ने वाहनों में पथराव शुरू कर दिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।