CG 24 NEWS (BR SAHU) :- सेवा सहकारी समिति मर्यादित निपानी के प्रांगण में किसान कुटिर भवन का भूमि पूजन कार्यक्रम संपन्न किया गया इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अशोक साहू (उपाध्यक्ष जिला पंचायत उपाध्यक्ष दुर्ग) थे, अध्यक्षता रमन टिकरिहा(सभापति जनपद पंचायत पाटन) ने किया और विशेष अतिथि के रूप में राजेश ठाकुर(अध्यक्ष, कांग्रेस कमेटी जामगांव-R), रवि सिन्हा(जनपद सदस्य पाटन), भोज रघुवंशी (सेक्टर प्रभारी,कांग्रेस कमेटी जामगांव-R), सीता-अनिल सिन्हा(सरपंच निपानी) उपस्थित थे।
भूमि पूजन का कार्यक्रम पुरोहित संतोष पांडे द्वारा सपन्न किया गया कार्यक्रम का आयोजन सेवा सहकारी समिति मर्यादित निपानी के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण गंजीर, पूर्व अध्यक्ष मुकेश सिंह ठाकुर, समिति प्रबंक भूषण वर्मा, उपाध्यक्ष बेनी साहू , केजा बाई, सहायक प्रबंक एवं कम्प्यूटर आपरेटर जितेन्द्र साहू, टिकेंद्र सिन्हा, गणेश साहू, प्रकाश साहू, नरेश ठाकुर, अशोक साहू, रतन सिन्हा, फुलू बाई,चन्द्रकान्त मानिकपूरी,झुमुक रघुवंशी,हरिशचंद्र साहू ने किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में निपानी, चुलगहन, ओदरागहन, रीवागहन के कृषक उपस्थित थे ।