नगर निगम की हाइवा ने बुरी तरह कुचला साइकिल सवार को, मौके पर हुई मौत

भिलाई : सुपेला थाना अंतर्गत स्मृति नगर चौकी के कोहका अवंती बाई चौक पर आज सुबह नगर निगम के हाइवा ने साइकिल सवार को बुरी तरह से कुचल दिया। हाइवा का पहिया युवक के सिर से गुजर गया और उसकी तत्काल मौत हो गई।

स्मृति नगर पुलिस ने हाइवा जब्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।बता दे की अभी तक मृतक की पहचान नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि वह मछली विक्रेता था। अवंतीबाई चौक में देखने वालो ने बताया की सुबह 7.15 बजे करीब निगम का कचरा उठाने वाला हाइवा वाहन गदाचौक होते हुए अवंती बाई चौक से टर्न लेकर सूर्या मॉल की तरफ मुड़ रहा था।

युवक कोहका की तरफ से आ रहा था। हाइवा चालक ने साइकिल सवार युवक को देख नहीं पाया और उसे जोरदार टक्कर मार दी। युवक के ऊपर हाइवा का चक्का चढ़ने से साइकिल सवार का पैर बुरी तरह कुचल गया। और साइकिल सवार की चीख सुनकर हाइवा चालक हड़बड़ा गया और उसने रिवर्स ले लिया।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।