राजनांदगांव : आम आदमी पार्टी ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन डिप्टी कलेक्टर प्रतिभा बंजारे को सौपा है। सौपे ज्ञापन मे आम आदमी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत ने बताया कि राजनांदगांव में आये दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। लगातार आम आदमी की मौत हो रही है।
विगत दिनों एक युवा यश चौथवानी की कार हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। कल एक 3 वर्षीय अबोध बालक की नगर निगम की कचरा गाड़ी से दबने से मौत हो गई। शहर मे बिना स्पीड के दौडते ट्रको से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। जिस पर यातायात विभाग का कोई नियंत्रण नहीं है। राजनांदगांव के यातायात विभाग के सामने नए बस स्टैंड के सिग्नल चौक के पास लगातार अवैध वसूली तथा भदोरिया चौक के पास लगातार अवैध वसूली यातायात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के सामने हो रही है। जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।
राजनांदगांव में लगातार दुर्घटनाएं होने से भय का माहौल व्याप्त है । जनता आक्रोशित है। मुख्यमंत्री से मांग की गयी है कि ऐसे गंभीर मामलो मे ध्यान नही देने वाले यातायात अतिरिक्त अधीक्षक का हटना जरूरी है। विगत 4 सालों से यह अधिकारी जमने के कारण निरंकुश है । इनका जनता से कोई सरोकार नहीं है। यह सिर्फ और सिर्फ वसूली में व्यस्त हैं ।ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को तत्काल हटाया जाए नहीं तो आम आदमी पार्टी द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने में प्रदेश उपाध्यक्ष कुशल सिंह राजपूत, जिला अध्यक्ष चंद्रमणि वर्मा, विधानसभा अध्यक्ष राजनांदगांव भूपेश तिवारी ,सर्वजीत सिंह भाटिया, प्रभांशु खोबरागडे, नीलम जामुनकर, ललिता साहू ,जिला उपाध्यक्ष ठकुरी राम साहू आदि उपस्थित थे।
“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट