स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल कुम्हारी के बच्चे ऑन जॉब ट्रेनिंग की कार्यशाला से ले रहे है लाभ।
कुम्हारी: समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ के अंतर्गत संचालित व्यवसायिक पाठ्यक्रम में ऑन जॉब ट्रेनिंग की कार्यशाला के तहत सेजस हिंदी माध्यम स्कूल कुम्हारी के मीडिया इंटरटेनमेंट विद्यार्थी द्वारा GCC कंप्यूटर सेंटर में ऑन जॉब का प्रशिक्षण चल रहा है ।प्रशिक्षण में विद्यार्थियों को बेसिक कंप्यूटर फंडामेंटल एक्सएल तथा पावरप्वाइंट से संबंधित कार्य ज्ञान दिया जा रहा है।
इस प्रशिक्षण का मार्गदर्शन राज्य समन्वयक श्री आदित्य पिल्लई, श्री बृजेश शुक्ला और स्कूल के प्राचार्य श्रीमती लता रघु कुमार के मार्गदर्शन में किया जा रहा है ।ऑन जॉब ट्रेनिंग में विद्यार्थी बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और कंप्यूटर के बारीकियों को सीख रहे हैं। व्यवसायिक प्रशिक्षण मिथिलेश्वर सोनकर और कंप्यूटर सेंटर के संचालक दीपक सोनकर और गीतेश्वर साहू एवं उनकी टीम सराहनी योगदान देकर बच्चो को अच्छी शिक्षा दे रहे है।




