कवर्धा : गन्ने की खेत में भीषण आग लगने से करीब 4 एकड़ की खड़ी फसल जलकर हो गई ख़ाक। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। इस आगजनी से जिले के ग्राम कोटवार के सुकृतदास मानिकपुर को लाखो का नुकसान हुआ है।
इस आगजनी की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई लेकिन खेत तक जाने की रास्ता नहीं होने के कारण फायर ब्रिगेड की टीम वापस लौटी गई है। ग्रामीणों द्वारा बोर की मदद से आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन आग में कोई काबू नहीं पया गया है। घटना सिटी कोतवाली के हरिनछपरा गांव का है।