तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का ग्राम कोटनी परिक्षेत्रीय कर्मा जयंती समारोह कार्यक्रम मे सम्मानित किया गया।
जिसमें तह. साहू संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्री पी. आर. साहू।
उपाध्यक्ष दयाराम साहू उपस्थित थे।
कार्यक्रम की शुरुआत मां कर्मा माता की पूजा पाठ कर की गई।
तत्पश्चात उद्बोधन कार्यक्रम किया गया।
जिसमें दयाराम साहू नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष तहसील साहू संघ ने समाज में स्थापित कुप्रथाओं पर विचार कर उन्हे प्रतिबंध करते हुए सुप्रथाओ में विचार लाते हुए समाज में उन्हें स्थापित करना चाहिए ।
जैसे कि मृत भोज में मिठा भोज में प्रतिबंध व मृत्यु में कफ़न की जगह शोकाकुल परिवार को सहयोग राशि देने जैसे बातों में ज़ोर दिया।
व माता कर्मा के बताये हुए रास्ते में चलने की बात कही ।
साथ ही तहसील अध्यक्ष पी आर साहू ने समाज में एक जुटता लाने की बात कही साथ ही उन्होंने अपने 2 कार्यकाल परिक्षेत्रीय अध्यक्ष जैसे पदों में कार्य करने के अनुभव से तहसील साहू संघ दुर्ग ग्रामीण के अध्यक्ष जैसे पद को संचालित करने की बात कही ।
जिसमें अन्य उमाशंकर पता निकुम परिक्षेत्रीय उपाध्यक्ष निकुम परिक्षेत्र व ढालेश साहू पता रिसामा साहू छः ग: प्रगतिशील किसान संगठन के अध्यक्ष सामिल थे। कार्यक्रम में अन्य मुख्य अतिथि के रूप में जिला साहू संघ के पदाधिकारी व ग्रामीण परिक्षेत्रीय कार्यकर्ताओं उपस्थित दर्ज की गई।