कलेक्टर पहुंचे कुम्हारी, विभिन्न विकास कार्यों व ओवरब्रिज की वास्तविक स्थिति का लिया जायजा, परसदा जंजगिरी गौठानों में वर्मी कंपोस्ट के निर्माण को गति प्रदान करने के दिए निर्देश
कुम्हारी।
दुर्ग कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने शुक्रवार को कुम्हारी नगर के विभिन्न स्थानों पर चल रहे निर्माण कार्यों का सघन निरीक्षण किया।
इस दौरान सर्वप्रथम वार्ड 20 कुगदा में अंडर ब्रिज निर्माण हेतु स्थल का निरीक्षण किया गया इस अवसर पर उपस्थित रेलवे अधिकारियों से चर्चा करते हुए अधिक जानकारी प्राप्त कर संबंधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश प्रदान किया डीएमसी क्षेत्र के कुछ हिस्सों का माप कराने का आदेश भी दिया जो कि रेलवे ट्रैक के समीप लगे हुए हैं आदर्श नगर जाने वाले मार्ग को उचित एवं सुविधाजनक देखकर अंडर ब्रिज हेतु चयनित किया गया तत्पश्चात चंदनिया तालाब के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट कार्य शीघ्र ही पूर्ण कराया जाएगा इसके उपरांत जिलाधीश का काफिला वार्ड 16 परसदा पहुंचा जहां उन्होंने गौठान का निरीक्षण करते हुए गौठान को समृद्ध एवं उन्नत बनाने संबंधी दिशा निर्देशन के साथ-साथ गोबर से वर्मी कंपोस्ट के निर्माण को गति प्रदान करने हेतु प्रेरित किया तथा स्थानीय महिलाओं को स्व सहायता समूह के रूप में विस्तारित कर उन्हें रोजगार और मुखी कार्य से संबंधित कराने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया ताकि आर्थिक समृद्धि मिले वार्ड क्रमांक 12 के डंगनिया तालाब का निरीक्षण करते हुए पानी निकासी की समस्या का निराकरण करने संबंधी चर्चा स्थानीय पार्षद एवं संबंधित अधिकारियों से करते हुए आदेशित किया कि इस कार्य को पूर्ण करावें।

राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन फ्लाईओवर का निरीक्षण करते हुए संबंधित अधिकारियों से कार्य प्रगति की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर शीघ्र कार्य पूर्ण कराने का आदेश दिया इस संबंध में तकनीकी कारणों को का हवाला देते हुए 3 माह का समय चाहे जाने पर उन्होंने सहमति जताते हुए उक्त अवधि के अंदर कार्य पूर्ण कराने के लिए आदेशित किया डीएमसी तालाब में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण भी किया तब संबंध में उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्य प्रगति को तेजी देकर पूर्ण कराने की बात कही वापसी के क्रम में उन्होंने ग्राम जंजगिरी पुराना तालाब कार्य का निरीक्षण करने के साथ गौठान का निरीक्षण किया तथा वहां पर गोबर के द्वारा गोबर के माध्यम से वर्मी कंपोस्ट बनाने के लिए स्थानीय महिला स्व सहायता समूह को प्रेरित किया प्रोत्साहित किया इसके पश्चात मिनी स्टेडियम का निरीक्षण किया इसी क्रम में ग्रामीण जन एवं महिलाओं ने जिलाधीश से भेंट कर अपनी समस्याओं को उनके समक्ष रखा साथ ही ग्राम विकास से संबंधित कार्यों के लिए उन्हें धन्यवाद भी प्रेषित किया जिलाधीश द्वारा लगातार किए जा रहे इस सघन निरीक्षण अभियान से कार्यों की गति तीव्र होगी ऐसा विश्वास आम जनों में जागा है इस पूरे निरीक्षण कार्य के अंतर्गत अनुविभागीय अधिकारी बृजेश सिंह क्षत्रिय, मुख्य नगरपालिका अधिकारी जितेंद्र कुशवाहा, नायब तहसीलदार अजीत चौबे तथा नगरपालिका उपाध्यक्ष के. रवि कुमार सहित नगर पालिका प्रशासन के समस्त संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे ।