स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल कुम्हारी के 7 बच्चों का NMMSE में चयन 

कुम्हारी : स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय कुम्हारी के कक्षा आठवीं के 7 बच्चों ने राष्ट्रीय साधन सह प्राविण्य छात्रवृत्ति परीक्षा 2022 -23 (NMMSE ) चयनित होकर विद्यालय एवं अपने माता पिता को गौरवान्वित किया |जिसमें चंचल मानिकपुरी,आस्था गजबिये, धानी देवांगन, साक्षी शुक्ला, ओमप्रकाश तिवारी, अहान अंसारी चयनित हुए।

माध्यमिक कक्षा की प्रधानपठिका श्रीमती शीतल नैय्यर एवं शिक्षक श्रीमती सुजीता सी आर, श्रीमती संतोष प्रिया, श्रीमती समीरा पांडे, श्री डुप्ले सिन्हा शिक्षकों के द्वारा बच्चों को कोचिंग और सही मार्गदर्शन दिया गया । विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती लता रघुकुमार ने बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दी।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।