दुर्ग- दुर्ग जिला ग्रामीण काँग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष निर्मल कोसरे नगर पालिक निगम भिलाई तीन चरोदा के महापौर बन गए है।इनके स्थान पर एक माह के भीतर नए जिलाध्यक्ष की घोषणा हो सकती है।इसके लिये उपयुक्त नाम की तलाश की जा रही है।जिसमे सबसे पहला नाम पूर्व जिला पंचायत सदस्य किसान नेता राकेश ठाक़ुर का आ रहा है।अगर इस नाम के लिये सी एम तैयार हो जाते है तो चुनाव के पहले विभिन्न विधानसभा चुनाव में काम करने की बड़ी जिम्मेदारी राकेश ठाक़ुर को मिल सकती है।साथ ही जिलाध्यक्ष की दौड़ में केसव बंटी हरमुख, हेमन्त बंजारे, मेहत्तर वर्मा डॉ पिलेस्वर साहू, नंद कुमार सेन के नामों की भी चर्चा है
Breaking News
पुर्व जिला पंचायत सदस्य राकेश ठाकुर जी जिला दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी का हो सकते हैं संभावित अध्यक्ष

Advertisement

ताज़ा खबरे