निषाद समाज का बैठक 27 मार्च को जिला कार्यालय पुलगांव दुर्ग में

 

निषाद समाज का बैठक 27 मार्च

को जिला कार्यालय पुलगांव दुर्ग में

 

दुर्ग – जिला निषाद समाज का मासिक बैठक 27 मार्च 2022 को जिला कार्यालय सामुदायिक भवन पुलगांव दुर्ग में जिलाध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम निषाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई है । समाज के जिला मीडिया प्रभारी टोमन निषाद ने बताया कि सामाजिक बैठक में समाज को संगठित व एकता के सूत्र में बाँधकर मजबूती प्रदान करने सहित अन्य सामाजिक गतिविधियों पर चर्चा किया जायेगा । समाज के जिलाध्यक्ष डॉक्टर घनश्याम निषाद  व समस्त पदाधिकारीयो ने समाज के संगठन व एकता को मजबूत करने पचगैहा व परिक्षेत्र के सभी पदाधिकारियों व स्वजातीय बंधुओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है ।

 

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।