सरस्वती शिशु मंदिर सरस्वती विहार में योग दिवस मनाया गया
रायपुर : सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरस्वती विहार बालक/बालिका रायपुर में आज दिनांक 21जून2025 दिन शनिवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्या श्रीमती उत्तरा वर्मा समस्त आचार्य दीदीया समस्त भैय्या बहन एवं अभिभावक उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वन्दना के साथ हुआ उसके पश्चात योग में अनुलोम, विलोम, प्राणायाम कपाल भारती, भ्रामरी, ताड़ासन, वृक्षासन, शशांक आसन, त्रिकोणासन,शवासन, सूर्य नमस्कार,कराये गये और इसके लाभ भी बताए गए। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ के साथ समापन किया गया।