(संतोष देवांगन) राजनांदगांव : राज्य स्तरीय सामाजिक संस्था रीड यूथ सोसायटी राजनांदगांव जिले में लगातार समाज सेवा के क्षेत्र में विभिन्न विषयों में सक्रिय योगदान दे रहे है। संस्था के सदस्य जिला प्रशासन राजनांदगांव एवं यूनिसेफ द्वारा संचालित युवोदय कार्यक्रम में भी शामिल होकर शिक्षा, पोषण, स्वच्छता जैसे अन्य विषयों में लगाते जन जागरूकता कार्य में योगदान दे रहे है।
लगातार समाज सेवा के कड़ी को आगे बढ़ाने और विभिन्न गतिविधियों को व्यवस्थित तरीके से करने कार्य योजना एवं नवीन कार्य योजना तैयार करने प्रमुख प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक किया गया। बैठक के दौरान वर्ष भर के कार्यों की कार्य योजना तैयार किया गया। इसके साथ ही बारिश के दौरान 1000 पौधा लगाने के संकल्प को पूरा करने का प्लान तैयार किया गया । शिक्षा, पोषण स्वच्छता, जल संरक्षण, महिला सशक्तिकरण के साथ साथ अन्य विषयों में जन जागरूकता कार्यक्रम को व्यवस्थित और विशेष जोर देकर कार्य करने की कार्य योजना तैयार किया गया।
उक्त बैठक में संस्था के अध्यक्ष विनोद टेम्बुकर , संस्था के प्रदेश कार्यक्रम प्रबंधक तोरण पटेल, जितेंद्र साहू, प्रदेश तकनीकी प्रभारी चंद्रप्रकाश साहू एवं साहिल देवांगन उपस्थित रहे ।