*➡️ संस्कारधानी सेवा संस्थान का विशेष आयोजन*
राजनांदगांव। बीते 1 जुलाई डॉक्टर्स डे चिकित्सा दिवस पर इस सुबे के सबसे बड़े डॉ. रमन सिंह का विशेष स्वागत संस्कारधानी सेवा संस्थान के बैनर तले प्रबुद्ध जनों द्वारा किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह को साफा पहनाकर साल वोढ़ाकर नारियल भेंट कर उनका विशेष सम्मान करतल ध्वनि के साथ किया गया। समिति द्वारा राजनांदगांव के सुप्रसिद्ध डॉ. प्रकाश खुटे और डॉ. प्रकाश सदानी का भी विशेष सम्मान इसी तर्ज पर किया गया।
डॉक्टर डे पर समिति के इस आयोजन को शहर की प्रबुद्ध जनों द्वारा अच्छा प्रतिसाद दिया जा रहा है। इस अवसर पर संतोष अग्रवाल, मधुसूदन यादव, कोमल सिंह राजपूत, राजेश श्यामकर सहित संस्कारधानी सेवा संस्थान के राजू डागा, आलोक बिंदल, योगेश खत्री, राजा मखीजा, संजू तेजवानी, अशोक पांडे, उत्तम गुड़िया, विष्णु ढीमर आदि उपस्थित थे।
राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट