विश्व योग दिवस का लक्ष्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना – गीता घासी साहू

राजनांदगांव : जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं संदेश देते हुए बताया कि हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। आज आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है विश्व योग दिवस का लक्ष्य लोगों को योग के प्रति जागरूक करना है।

पिछले कुछ सालों में योगा के प्रति लोगों की जागरूकता बढ़ी है आजकल की भागदौड़ वाली जिंदगी में खुद को स्वस्थ और तनाव से मुक्त रहने के लिए योगा करते हैं योग करने से आप खुद को कई तरह की बीमारियों से बचा सकते हैं। स्वस्थ जीवन जीने के लिए अच्छे खान पान के साथ योग करना बहुत जरूरी है। योगा करने से आपका शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है इसलिए जरूरी है कि आप सुबह उठकर योग करें ।

श्रीमती गीता साहू ने आगे बताया कि 21 जून 2015 को पहला अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया था ।संयुक्त राष्ट्र में भारत की पहल पर पूरी दुनिया में लोगों को इस बारे में जागरूक करने के लिए इस दिन को मनाया जाता है दरअसल योग दिवस की पहल भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 27 सितंबर 2014 को योग दिवस मनाने की पहल की थी जिसके बाद 11 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र में 177 देशों ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।

हर साल 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है यह दिन पूरे साल का सबसे लंबा दिन होता है 21 जून को ग्रीष्म संक्रांति के दिन दक्षिणायन हो जाता है इस दिन सूर्य की रोशनी सबसे ज्यादा पड़ती है जिसकी वजह से यह साल का सबसे लंबा दिन होता है ऐसे में योग के निरंतर  अभ्यास से व्यक्ति को लंबा जीवन मिलता है इसलिए इस दिन को योग दिवस मनाने के लिए चुना गया है।

“छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़” के लिए राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।