अंबिकापुर : दरिमा पुलिस थाना क्षेत्र के बकालो में नाबालिग के आत्महत्या का मामला सामने आया है। जहां नाबालिग ने अपने घर में फांसी लगाकर सुसाइड कर ली। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार, ग्राम पंचायत बकालो की 15 वर्षीय नाबालिग बालिका ने सोमवार अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने दुपट्टे की मदद से घर के म्यार (छत की बीम) में फंदा लगाकर यह कदम उठाया है। फिलहाल सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है। इस घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर वहां पहुंची और लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
Breaking News