कन्या शाला में हुआ छात्रा परिषद का गठन, मुस्कान साहू बनी शाला नायिक, क्रीड़ा नायक बनी विनीता

रानीतराई : विकासखंड पाटन अंतर्गत शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय रानी तराई में छात्रा संघ परिषद् का चुनाव संपन्न हुआ जहां शाला नायिका कु मुस्कान साहू कक्षा बारहवीं कला ,उपशाला नायिका कु जागृति कक्षा बारहवीं क वाणिज्य संकाय, क्रीड़ा सचिव कु विनीता कक्षा बारहवीं कला संकाय ,उप क्रीड़ा सचिव कु सृष्टि देवांगन कक्षा नवमी ,सांस्कृतिक सचिव कु चेतना टंडन कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय,उप सांस्कृतिक सचिव कु रश्मि वर्मा कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय



अनुशासन सचिव कु रजनी कुर्रे कक्षा बारहवीं कला संकाय ,उप अनुशासन सचिव कु महिमा, सायकल सचिव कु हेमाभारती कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय, उप सायकल सचिव कु इशिका साहू कक्षा नवमी,सफाई सचिव कु लिसा,उप सफाई सचिव कु क्षमा निषाद कक्षा दसवीं रेडक्रॉस सचिव ,कु योगिता कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय,उप रेडक्रॉस सचिव कु प्राची कक्षा दसवीं,स्काऊट सचिव कु आइशा कक्षा दसवीं



उप स्काऊट सचिव कु सोनम कक्षा नवमी विज्ञान सचिव कु निधि साहू कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय ,विज्ञान उप सचिव कु काजल कक्षा ग्यारहवीं विज्ञान संकाय साहित्यिक सचिव कु अनिषा सेन कक्षा बारहवीं विज्ञान संकाय, उप साहित्यिक सचिव कु यामिनी कक्षा बारहवीं कला संकाय को। मनोनित किया गया है । संस्था के प्राचार्य राकेश सिंह ठाकुर, व्याख्याता ललित ठाकुर ,व्याख्याता राधेश्याम सिंह ठाकुर ,श्रीमती विन्वा साहू, श्रीमती लीना बंछोर,श्रीमती कल्पना त्रिपाठी, श्रीमती  ज्ञाता मेश्राम सभी मनोनित छात्राओ को बधाई देकर उजव्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी है।



वही क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी छात्राओं के संगठन पर सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छात्राओं के हित में कार्य करने की बात कही है ।जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू, जनपद पंचायत पाटन के सभापति रमन टिकरिहा सहित शाला विकास समिति के अध्यक्ष भूपेश ठाकुर, भविष्य जैन ,सुमित विश्वकर्मा सहित अन्य सदस्यो ने बधाई प्रेषित की है।

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।