रानीतराई :- स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में प्राचार्य डॉ आलोक शुक्ला के मार्गदर्शन में श्री चंदन गोस्वामी द्वारा रोजगार नीतियों पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में सी.एस कंसलटेंसी सर्विस रिसाली के सह- संस्थापक श्री अमित श्रीवास्तव ने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को उनके रोजगार एवं भविष्य से संबंधित मार्गदर्शन दिए। संगोष्ठी में संस्थान की ओर से भारती साहू, पुष्पा गोड, पूजा श्रीवास्तव शामिल रहे वही महाविद्यालय से सहायक प्राध्यापक डॉ. रेश्मी महिश्वर, सुश्री भारती गायकवाड, श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी, श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन, सुश्री रेणुका वर्मा, श्रीमती आराधना देवांगन एवं सुश्री शिखा मढरिया, टिकेश्वर पाटिल शामिल रहे।