खैरागढ़ में सूक्ष्म खाद उद्योग उन्नयन योजना का कार्यक्रम आज

राजनांदगांव : जिला कांग्रेस कमेटी के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सैय्यद अफज़ल अली ने जानकारी देते हुए बताया कि सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना तहत 24 नवम्बर को जनपद पंचायत कार्यालय खैरागढ़ में आयोजित होगा। खैरागढ़ 10 नवम्बर 2022-खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योगों हेतु प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना की पहल की है।

राजनांदगांव की न्यूज़ देखने के लिए (क्लिक करे)

जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र राजनांदगांव द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 हेतु खैरागढ़ – छुईखदान – गंडई जिले में सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्योग (जैसे हालर मिल, फलोर मिल, जैम, जैली मुर्रा बड़ी, पापड़, आचार, बेकरी आईटम डेयरी मसाला आठा चक्की मिक्सर, चिप्स, टोमैटो सॉस, रेडी टू ईट एवं अन्य खाद्य उत्पाद) स्थापित करने के इच्छुक उद्यमियों से आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। इस योजनांतर्गत स्वरोजगार स्थापना हेतु बैंक शाखाओं के माध्यम से सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण इकाई के उन्नयन हेतु अथवा नवीन उद्योग की स्थापना पर लिए गए ऋण के टर्म लोन पर 35 प्रतिशत् अधिकतम 10 लाख रुपये अनुदान का प्रावधान है।

राजनांदगांव की न्यूज़ व्हाट्सप्प में देखने के लिए (क्लिक करे)

उक्त योजना अंतर्गत आज 24 नवम्बर 2022 को दोपहर 12:00 बजे से कार्यालय जनपद पंचायत, खैरागढ़ में शिविर का आयोजन किया गया है। उद्यमी निम्नलिखित दस्तावेजों (पैन कार्ड, आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र एवं बैंक पास बुक) के साथ शिविर में उपस्थित हों सकते हैं। इच्छुक उद्यमियों को योजना की विस्तृत जानकारी, मार्गदर्शन प्राप्त कर प्रकरण भी स्थल पर ही तैयार किये जाएंगे। महाप्रबंधक उद्योग विभाग औऱ जनप्रतिनिधियों द्वारा योजना का लाभ लेने के लिए अधिक से अधिक उद्यमियों को इस शिविर का लाभ लेने की अपील की गई है।

राजनांदगांव से दीपक साहू

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।