पुलिस ने किया पर्स और मोबाइल जब्त, मुख्य आरोपी समेत 3 नाबालिक गिरफ्तार

भिलाई : जामुल पुलिस ने मोबाइल और पर्स झपटमारी की दो घटनाओं का ज़ाहिर करते हुए एक युवक और उस के साथ मिले हुए तीन नाबालिकों को गिरफ्तार किया है। यह सभी आरोपी मिलकर राह चलते लोगों को टारगेट बना रहे थे। पुलिस ने सीसीटीवी (CCTV) फुटेज और पीड़ितों द्वारा बताए गए पहचान के आधार पर कड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को धर दबोचा।

पुलिस के मुताबित झपटमारी की पहली घटना एसीसी (ACC) अंडर ब्रिज के आगे नहर वाले रोड पर हुई जब 1 युवक अपनी बहन को छोड़ने जा रहा था। उसी वक्त आरोपी और 3 नाबालिकों ने मिलकर रास्ता में छेक लिया और धक्का-मुक्की कर उसकी बहन से मोबाइल और लेडीज पर्स छीन कर फरार हो गए। दूसरी वारदात भी इसी स्थान के आसपास की है जहां काम से लौट रहे एक युवक से रात में मोबाइल को झपट लिया गया।

प्रार्थियों की शिकायत पर जामुल पुलिस ने शीघ्र कड़ी कार्रवाई करते हुए मामला को दर्ज किया और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी (CCTV) फुटेज की जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और हुलिए के आधार पर पुलिस ने प्रमुख आरोपी सहित 3 नाबालिकों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटा गया मोबाइल, लेडीज पर्स और नकद रकम बरामद कर ली है। जामुल पुलिस थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ आगे की कानूनी प्रक्रिया जारी है। नाबालिकों को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।