रानीतराई :- आज स्व. दाऊ रामचंद्र साहू शासकीय महाविद्यालय रानीतराई में एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण महा अभियान के अंतर्गत राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई तथा इको क्लब के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. आलोक शुक्ला के निर्देशन किया गया। पौधरोपण का कार्यक्रम ग्राम रानीतराई के गौठान में आयोजित किया गया । जिसमें महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक तथा इको क्लब के विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे।रोपित किए गए पौधों में कचनार, आम, काजू, गंगा इमली पीपल, नीम, जामुन, अमरूद, करंज,बरगद, आमला, बबुल,अर्जुन गुलमोहर आदि शामिल थे। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी कुमारी रेणुका वर्मा तथा इको क्लब की नोडल अधिकारी श्रीमती अंबिका ठाकुर बर्मन , श्री चंदन गोस्वामी , डॉ. रेश्मी महीश्वर, भारती गायकवाड़, श्रीमती शगुफ्ता सिद्दीकी, श्रीमतीआराधना देवांगन, अतिथि व्याख्याता में टिकेश्वर पाटिल, शिखा मढ़रिया में उपस्थित थे।