मध्य प्रदेश : खरगोन जिले के बड़वाह वन मंडल क्षेत्र अंतर्गत अवैध रूप से तोतों का परिवहन का मामला सामने आया है । जिसमे तीन लोगो को गिरफ्तार कर बस को जब्त कर लिया गया है। बड़वाह के वन परिक्षेत्र अधिकारी डी एस राठौर ने जानकारी दी कि बस जब्त कर चालक, कंडक्टर और क्लीनर को वन्य प्राणी संरक्षण एक्ट 1972 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है। और उन्हें गुरुवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा।
वही डी एस राठौर ने यह भी जानकरी दी कि इस मामले में खंडवा से तोतों को रखने वाले तथा इंदौर में उतारने वाले आरोपियों की पहचान हो गई है और उन्हें भी शीघ्र ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा । जानकरी के मुताबिक आरोपी पहले भी तोतों का अवैध परिवहन कर चुके हैं। इस घटना के बारे में बड़वाह के वन मंडल अधिकारी एमबी शिरसैया तथा इंदौर स्थित वाइल्डलाइफ विंग के स्पेशल टास्क फोर्स को सूचित कर दिया गया है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी राठौर ने कहा कि न्यायालय से अनुमति मिलने के बाद तोतों का मेडिकल जाँच करवा कर जंगल में छोड़ दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक सूचना के आधार पर खंडवा से इंदौर जा रही निजी यात्री बस को रोका गया था और बस के ऊपर कैरियर में रखे दो बड़े पिंजरे उतारे गए । जहा कपड़े में बंधे पिंजरे के अंदर नीम की पत्तियों के नीचे रखे करीब डेढ़ सौ से अधिक तोते पाए गए थे।