LPG Cylinder Price 1 December 2024 : साल के आखिरी महीने (दिसंबर) की पहली तारीख को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है। ऑयल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है। देशभर में 19 किलोग्राम वाले कमर्शियल LPG सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमत 18 रुपये तक महंगा हुआ है। वहीं 14 किलोग्राम वाले घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। और इससे पहले बीते महीने की पहली तारीख यानी 1 नवंबर 2024 को भी 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतें बढ़ाई गई थीं।
एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में दिसंबर की पहली तारीख को किए गए बदलाव को देखें, तो राजधानी रायपुर-दिल्ली से लेकर मुंबई और कोलकाता से लेकर चेन्नई तक 10 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम बढ़े हैं। वहीं 1 दिसंबर को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 19 किलो वाले कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर ₹1,946.50 ( ₹2,007.50) हो गया है। हालांकि घरेलू सिलेंडर के दाम पहले की तरह ₹874.00 रहेगा।
देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर (Delhi LPG Cylinder Price) 1818.50 रुपये का हो गया है, जो कि अब तक 1802 रुपये का मिल रहा था। इसके अलावा अन्य महानगरों की बात करें, तो यहाँ कॉमर्शियल सिलेंडर कोलकाता में अब 1927 रुपये का हो गया है, जो कि 1 नवंबर को हुए इजाफे के बाद 1911.50 रुपये का बिक रहा था। मुंबई LPG Cylinder के Price को देखें, तो यहां पर 19 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 1754.50 रुपये थी, जो कि अब बढ़कर 1771 रुपये हो गई है। इसके अलावा चेन्नई में अब तक ये सिलेंडर 1964.50 रुपये का मिल रहा था, जो कि अब 1980.50 रुपये का हो गया है।
लंबे समय से 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है, लेकिन 14 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 1 दिसंबर को भी इसकी कीमतें स्थिर रखी गई हैं और ये 1 अगस्त 2024 वाले रेट पर ही मिल रहा है। दिल्ली में इसकी कीमत 803 रुपये, कोलकाता में 829 रुपये, मुंबई में 802.50 और चेन्नई में 818.50 रुपये पर यथावत बनी हुई है।