छत्तीसगढ़ : महंगा हुआ टमाटर, फल-सब्जी के बढ़े दाम

रायपुर : आज गुरुवार को सब्जी और फलों की कीमत बढ़ गई हैं। होली त्यौहार के बाद राजधानी रायपुर की मंडी में एक किलो क प्याज 17 रुपए मिल रहा है। वहीं बाजार में टमाटर भी महंगा हुआ है। हरी सब्जियां की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। आज मंडी में टमाटर 5 रुपये से बढ़ कर 8 रुपये प्रति किलो मिल रहा है। बैंगन बाजार में 20 रुपये का एक किलो है।

बाजार में करेले की कीमत 40 रूपए किलो है। बाजार में पत्ता गोभी 10 रुपये की प्रति किलो (per Kg) मिल रही है। फूल गोभी 20 रुपये किलो है। लौकी सब्जी बाजार में 10 रुपये की किलो है। खरीददार बता रहे की अब से सब्जी कीमत बढ़ने लगेंगी। बाजार में कद्दू का रेट 20 रुपये किलो है। बाजार में शिमला मिर्च का रेट 25 रुपये प्रति किलो (per Kg) है। वहीं बरबटी का रेट 20 रुपये की प्रति किलो (per Kg) है। और बाजार में भिंडी का रेट 40 रुपये किलो है।

आपको बता दे की मौसम में बदलाव आते ही फलों की कीमतें कुछ बढ़ी हैं। पक्के केले का बाजार भाव 50 रुपये का एक दर्जन है। सेव की बाजार में कीमत 120 रुपये किलो है। अनार का बाजार में भाव 140 रुपये किलो है। संतरा बाजार में 60 रुपये का एक किलो है।  अमरूद बाजार में 40 रुपये का एक किलो है। मौसंबी का बाजार में भाव 60 रुपये किलो है। अंगूर की बाजार में कीमत 80 रुपये किलो है।  चीकू एक किलो बाजार में 80 रुपये का है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।