उद्यानिकी विभाग ने कृषकों को किया स्पेयर का वितरण

उद्यानिकी विभाग ने कृषकों को किया स्पेयर का वितरण

पाटन विकासखंड के ग्राम गुजरा में किया गया कार्यक्रम का आयोजन

पाटन/छत्तीसगढ़ प्रदेश शाकम्भरी बोर्ड के तत्वावधान में पाटन विकासखंड के ग्राम पंचायत गुजरा में उद्यानिकी विभाग द्वारा आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाकम्बरी बोर्ड के सदस्य पवन पटेल, अध्यक्षता क्षेत्रीय उद्यानिकी अधिकारी और विशिष्ट अतिथि प्रदेश युवा प्रकोष्ठ के महामंत्री श्री हरीश पटेल ने किया।कार्यक्रम की शुरुआत माँ शाकम्भरी की पूजा अर्चना के साथ किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए शाकम्भरी बोर्ड के सदस्य श्री पवन ने कहा कि प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल और शाकम्बरी बोर्ड अध्यक्ष रामकुमार पटेल के मंशानुरूप कार्य किया जा रहा हमारा मकसद सिर्फ और सिर्फ किसानों को शाशन की योजनाओं का लाभ दिलाना है और शाशन की विभिन्न महत्वपूर्ण योजना उद्यानिकी विभाग द्वारा दिया जा रहा जिसका लाभ किसान भाई अधिक से अधिक उठाये।

उन्होंने आगे बताया कि किसान भाइयों को लगभग 100 स्पेयर का वितरण किया गया है आगे भी हम प्राथमिकता के साथ वितरण करेंगे। कार्यक्रम का आभार एवं समापन प्रदेश युवा महामंत्री हरीश पटेल के द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर ग्राम गुजरा, जरवाय , मोतीपुर , सांकरा , बटंग , तेली गुंडरा , सावनी , खम्हरिया, झीट , उफरा , महुदा के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । उत्तर परिक्षेत्र में 70 इसपियर और दक्षिण परिक्षेत्र में 30 इसपियर का वितरण किया गया इस प्रकार सभी 10 गांवों को कुल मिला कर मरार समाज के सभी स्वजातीय बंधुओं को 100 इसपियर एक दिन में वितरण किया गया । समाज के लघु किसान जिन्होंने शाकम्भरी बोर्ड और छत्तीसगढ़ शासन की सराहना किया ।

मरार समाज को जो गरीब कल्याण परिवार को जरूरत की समान मुहैय्या कराया गया ! इसके लिए मरार समाज के समस्त किसान भाई द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

उधनिकी अधिकारी अनिकेश साहू जी , विधायक प्रतिनिधि भीखम पटेल ग्राम प्रमुख बिरेन्द्र पटेल , ग्राम गुजरा प्रमुख भोला राम पटेल, तेली गुंडरा प्रमुख भीखम पटेल , झीट से चुन्नू राम पटेल,, आशा राम पटेल, चैत राम पटेल, उफरा से नरेंद्र पटेल , बिसेसर पटेल , प्रदीप पटेल महेंद्र पटेल , पाहन्दा से प्रकाश,, सांकरा पुनीत पटेल , मानसिंह पटेल ,पुष्पारानी पटेल , बटंग से अवध पटेल , भरत पटेल , ग्राम जरवाय से देवलाल पटेल , भानु पटेल , विश्वजीत पटेल, मुरारी पटेल , जसपाल पटेल, सुनील पटेल, चुन्नू पटेल, ढाल सिंह पटेल, रमाकांत पटेल, , सनत पटेल, रघुनंदन पटेल, नेतराम पटेल, आशा राम पटेल, बिसेशर पटेल, चैत राम पटेल, मानसिंग पटेल, पुष्पा रानी पटेल , अवध पटेल, भरत पटेल, मुख्य रूप से महुदा से प्रदेश मीडिया प्रभारी भागवत पटेल मुख्य रूप से उपस्थित थे ।

Advertisement

KARAN SAHU
KARAN SAHU
करन साहू कार्यक्षेत्र - पाटन ( छ.ग. ) "छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़"
ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।