रानीतराई :- शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रानीतराई में आज विद्यालय परिषद का गठन किया गया तथा उन्हें शपथ दिलाई गई। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय में सांस्कृतिक प्रभारी श्रीमती संगीता चंद्राकर के मार्गदर्शन में छात्र परिषद का गठन किया गया। जिसमें कुमारी फिरदौस शाला नायिका एवं कुमारी रश्मि वर्मा उप शाला नायिका चुनी गई। साला छात्र अध्यक्ष के रूप में तरुण कुमार का चयन किया गया। इसी तरह कुमारी भुवनेश्वरी क्रीड़ा सचिव, कुमारी अंजली जोशी सांस्कृतिक सचिव, कुमारी रोशनी पांडे अनुशासन सचिव, कुमारी महिमा विज्ञान सचिव, कुमारी मिताली साहू साहित्यिक सचिव एवं सभी कक्षा के कक्षा कप्तान एवं उपकप्तान का चयन किया गया। संस्था के प्राचार्य राकेश सिंह ठाकुर एवं समस्त स्टाफ द्वारा प्रार्थना स्थल पर पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई एवं पूरे वर्ष विद्यालय को अनुशासित रहने हेतु शपथ दिलाया गया। इस अवसर पर संस्था की व्याख्याता ललित ठाकुर, श्रीमती विन्वा साहू, श्रीमती संध्या वर्मा, श्रीमती सोनालिका महतो, श्रीमती लीना बंछोर, श्रीमती कल्पना त्रिपाठी, श्रीमती मीना पासी, डॉक्टर नीरजा सचदेव , श्रीमती चित्रलेखा पटेल एवं विद्यालय की समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे।