रास्ता रोककर महिला के साथ किया जबरदस्ती, आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा : अपने भाई के साथ मोटरसाईकल पर ससुराल जा रही महिला के साथ जबरदस्ती करने व भाई के साथ मारपीट के आरोप में मुंगेली जिले के युवक को पंडरिया थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा है। पंडरिया थाना अंतर्गत गाँव की रहने वाली महिला बाइक से अपने भाई के साथ ससुराल जा रही थी।

इसी दौरान मुंगेली जिला के ग्राम लीलापुर के रहने वाला प्रकाश साहू ने रास्ता रोककर महिला का हाथ पकड़कर छेड़खानी शुरू कर दी। जबरदस्ती करते देख महिला के भाई ने बीच बचाव किया, तो आरोपी प्रकाश साहू ने मारपीट शुरू कर दी। जिसके बाद किसी तरह से पीड़ित महिला अपने भाई के साथ पंडरिया थाना पहुँचे, जहां आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया।

महिला की शिकायत पर आरोपी को मुंगेली जिले के लीलापुर गाँव से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा दिया गया। इस मामले की जांच जारी है। यह मामला संवेदनशील होने के कारण पंडरिया पुलिस मामले में ऐहतिहात बरत रही है।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है। 

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।