देवभोग : तहसील साहू संघ देवभोग द्वारा 29 जनवरी रविवार को मुंगझर दशहरा मैदान में राजिम जयंती समारोह आयोजित होगा.तहसील साहू संघ के अध्यक्ष अनिल साहू ने बताया कि साहू समाज अपने आराध्य भक्तिन माता राजिम की जयंती पर सामाजिक सम्मेलन का आयोजन मुँगझर में किया जा रहा है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय सांसद चुन्नीलाल साहू,अति विशिष्ट अतिथि पूर्व सांसद चंदूलाल साहू,क्षेत्रीय विधायक डमरुधर पुजारी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश साहू संघ के अध्यक्ष टहलसिंह साहू करेंगे।