कुहीमाल में क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन, कुरलापारा को हराकर मुड़गेलमाल की टीम चैंपियन

गोहरापदर : गरियाबंद जिला के मैनपुर ब्लॉक अंतर्गत नवीन तहसील कोर्ट क्षेत्र अमलीपदर के सुदूर वंनाचल में ग्राम पंचायत कुहीमाल में बीते एक पखवाड़े से चल रहे पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगता का समापन सोमवार को हुआ। फ़ाइनल के महामुक़ाबले में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डमरुधर पुजारी,अध्यक्षता सरपंच लुदरी बाई,विशिष्ट अतिथि अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन सिंह ध्रुवा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी मौजूद रहे।

फ़ाइनल के महामुक़ाबले में मुड़गेलमाल की टीम ने बड़ी आसानी से कुरलापारा को पटखनी दी। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मुड़गेलमाल की टीम ने धुआँधार बल्लेबाज़ी करते हुए 104 रन के स्कोर खड़ा किया,जिसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी कुरलापारा की टीम सिर्फ़ 35 रनो पर ऑल आउट हो गई। इस तरह प्रथम स्थान पर रही मुड़गेलमाल को 21000 एवं ट्रॉफ़ी, उपविजेता कुरलापारा को 11000 एवं ट्रॉफ़ी,तीसरे स्थान पर रही सगड़ा की टीम को 4000 एवं ट्रॉफ़ी से पुरस्कृत किया गया।

कार्यक्रम के मुख्यअतिथि क्षेत्रीय विधायक डमरुधर पुजारी ने कहा की खेल हमारे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रख़ता हैं। हमारे क्षेत्र में युवाओं की क्रिकेट के प्रति बढ़ती रुचि देख मन आनंदित हो उठता हैं। हम सभी को युवाओं के हुनर को आगे लाने के लिए भरसक प्रयास करना चाहिए। इस सुदूर वनांचल क्षेत्र में भी क्रिकेट प्रतियोगिता का बढ़ता चलन और खेल प्रेमियों का उत्साह प्रशंसनीय हैं।

खेल एम हार जीत लगे रहती हैं। जीत से खुश होकर शांत बैठना नहीं चाहिए और हार से निराश नहीं होना चाहिए,लगातार प्रैक्टिस कर सफलता के लिए तत्पर रहना चाहिए। क्रिकेटप्रेमियों को भाजपा अजजा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हलमन सिंह ध्रुवा,मंडल अध्यक्ष गुरुनारायण तिवारी ने भी सम्बोधित किया। विशेष अतिथि मोहन ध्रुवा,खुदेश्वर यादव,उरमल ओंटी,लैखन यादव,मनबोध मांझी,सोबन नेताम,रुपाधर ध्रुवा,टेकधर पटेल,डोमूराम नेताम,रघुनाथ यादव,नटवर मांझी,नेपाल यादव आदि रहे।

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।