मधुसूदन यादव के ऐतिहासिक जीत के साथ 40 नवनिर्वाचित पार्षदों को बधाई – खेमचंद वर्मा*

*➡️ कांग्रेस को जनता ने नकारा*

*राजनांदगांव।*

भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग मोर्चा के सोशल मीडिया प्रभारी खेमचंद वर्मा (बंटी) ने नगर निगम के लिए महापौर प्रत्याशी रहे मधुसूदन यादव की ऐतिहासिक जीत के साथ उसकी लोकप्रियता के चलते 40 नवनिर्वाचित पार्षद चुनकर आए सभी को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नगर निगम में भाजपा की पूरे प्रदेश में ऐतिहासिक जीत लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी, छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के सुशासन, छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह के आशीर्वाद और अभिषेक सिंह के द्वारा प्रयास से यह जीत सुनिश्चित हुई है।
श्री वर्मा ने आगे कहा कि जीत का आधार भाजपा का समर्पित भाव से छत्तीसगढ़ को संवारने के कारण यह जीत निश्चित हुई है। साथ ही कांग्रेस शासन काल के 5 वर्षों में कांग्रेस के भ्रष्टाचार से जनता ऊब चुकी थी और विगत 15 वर्षों में डॉक्टर रमन सिंह के विकास के कार्यकाल को जनता ने बारीकी से देखा समझा और जाना था। इसलिए इस बार जनता ने डबल इंजन की सरकार के साथ नगर निगम चुनाव में भाजपा को भारी जीत देकर छत्तीसगढ़ को फिर से संवारने का अवसर प्रदान किया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश की जनता भाजपा पर विश्वास करती है क्योंकि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो विकास करना जानते हैं।

राजनांदगांव से दीपक साहू की रिपोर्ट

Advertisement

ताज़ा खबरे

Video News

error: \"छत्तीसगढ़ 24 न्यूज़\" के कंटेंट को कॉपी करना अपराध है।