गरियाबंद : राजिम विधानसभा क्षेत्र के गरियाबंद कुम्हार पारा निवासी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता भागीराम कुम्भकार जी का
विगत दिनांक 07/12/22को आकस्मिक निधन हो जानें पर विन्द्रानवागढ़ क्षेत्र के पूर्व विधायक राज-कुमार ओंकार शाह नें शोक-संवेदना प्रकट करते हुए, मृत आत्मा को शांति प्रदान करनें व प्रभु श्रीचरणों में स्थान देनें कि कामनाएं की,और पांच मिनट की मौन धारण किया।
ज्ञात हो कि विगत वर्ष पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता भागीराम कुम्भकार ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्व: नंदकुमार पटेल जी के साथ,किसान सम्मेलन में सम्मिलित होनें विन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर थे उस दौरान उदन्ती सीतानदी टाईगर रिजर्व NH130c पर माओवादियों द्वारा नंदकुमार पटेल के काफिले पर हमला कर दिया था,और गोलीबारी से भागीराम कुम्भकार एवं कांग्रेस के अन्य कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हुए थे।