रायपुर : राजधानी के होटल आदित्य गैस्ट हाउस और होटल गगन ग्रैंड में वेश्याकर्म का धंधा चलाया जा रहा था। इसका पुलिस ने छापेमारकर कार्रवाई कर भंडाफोड़ दिया । इस कार्रवाई में पुलिस ने 2 महिला मैनेजर समेत कुल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वहीं दोनों होटलों के प्रबंधक कुणाल बाग और भागीदार सुमित फरार हैं, जिसकी तलाश जारी है। यह मामला गंज पुलिस थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबित, गुप्त सूचना के जरिये गंज पुलिस थाना और एंटी क्राइम और साइबर यूनिट की संयुक्त टीम ने प्वाइंटर के माध्यम से सौदा कराया और सूचना मिलते ही दोनों होटलों में एक साथ छापेमारी करायी गयी। रेड के दौरान होटल आदित्य गैस्ट हाउस के महिला मैनेजर रेवती साहू और होटल गगन ग्रैंड के मैनेजर सुब्रत, महिला रिसेप्शनिस्ट निशामणी बेहरा और अन्य स्टाफ को मौके से पकड़ा। साथ ही वास्तविक स्थिति में मिले मनोज वैष्णव और तेजेश्वर डडसेना को भी गिरोह में लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों के पास से चार मोबाइल फ़ोन और नगदी पैसे जब्त की है। इनके खिलाफ थाना गंज में चरित्रहीन व्यापार अधिनियम 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज किया गया है। होटल के प्रबंधक कुणाल बाग और उसका साथी सुमित इस पूरे एरिये के प्रमुख बताये जा रहे हैं, जो की फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम :
सुब्रत सेठी, उम्र (32 साल), कार्य-मैनेजर, होटल गगन ग्रैंड, मूल निवासी-ओडिशा
रेवती साहू, उम्र (30 साल), कार्य-मैनेजर, होटल आदित्य गैस्ट हाउस, निवासी-खैरागढ़
नीलाबर बाग, उम्र (29 साल), निवासी-बलांगीर, ओडिशा
निशामणी बेहरा, उम्र (27 साल), पत्नी सुब्रत सेठी, निवासी-उड़ीसा
मनोज कुमार वैष्णव, उम्र (40 साल), निवासी-कांकेर
तेजेश्वर डडसेना, उम्र (35 साल), निवासी-महासमुंद